आगरा। ताजमहल के पास बुधवार को ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है। ताज की सुरक्षा में लगी इस सेंध के बाद पुलिस ने तीन पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है ये पर्यटक हैदराबाद के हैं और वे यमुना पार महताब बाग़ के पास बने आगरा विकास प्राधिकरण के ताज व्यूके पास ड्रोन उड़ा रहे थे। यह घटना बुधवार देर रात की है।
इस घटना की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया पर डाली गई थी। इसमें कहा गया कि ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाया गया है। इसकी जानकारी पर ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी फोर्स के साथ पहुंची। ताज व्यू प्वाइंट से ड्रोन उड़ा रहे हैदराबाद के तीन पर्यटक पकड़ लिए गए। उनके पास से ड्रोन भी जब्त कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पर्यटकों ने अपने नाम मोहम्मद शमसुद्दीन, शिवा और भीम बताए। उनके पास मेहताब बाग की दो टिकट थीं। एडीए कर्मचारी नहीं मिले। पर्यटकों से दो ही टिकट लेने के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि ताज के पास ड्रोन नहीं उड़ाने के बारे में जानकारी नहीं थी।
वह आगरा आए थे। वह सीधे ताज व्यू प्वाइंट पर आ गए थे। ड्रोन से ताज की फोटो खींच रहे थे। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तीन पर्यटक पकड़े गए है। उन्होंने ड्रोन उड़ाया था। पूछताछ में जानकारी नहीं होने की बात कही है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। ताजमहल के आसपास इस तरह ड्रोन उड़ाए जाने पर प्रशासनिक कर्मचारियों पर सवाल उठाने लगे हैँ। आखिर जब पर्यटक ड्रोन उड़ा रहे थे तो ताज की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी क्या कर रहे थे और कहां थे।