केरल के समुन्द्र तट से भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ा ऑपरेन चलाया, जिसमें 12,000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया है। नौसेना और एनसीबी के साथ में कई एजेंसियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर 2,500 किलोग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग जब्त किया है।
इस मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हैं। बता दें कि पाकिस्तान के सबसे बड़े बंदरगाह वाले शहर कराची में बैठा पाकिस्तान का सबसे बड़ा ड्रग्स माफिया हाजी सलीम इस रैकेट का मास्टरमाइंड है। हाजी सलीम दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान आईएसआई के बीच की अहम कड़ी है। हाजी सलीम अफगानिस्तान, ईरान और बलूचिस्तान से ड्रग्स सिंडिकेट को चलाता है और कराची से ऑपरेशन देखता है।
हाजी सलीम के बॉडी गार्ड्स कराची में एके-47 और अन्य घातक हथियार से सलीम की सुरक्षा को देखते हैं। इंटरनेशनल सूत्रों के अुनसार सलीम कई बार कराची के किल्फ्टन रोड स्थित दाउद इब्राहिम के ठिकाने पर ड्रग्स कारोबार की मीटिंग करने आता जाता रहा है।
वहीं एनसीबी के उप महानिदेशक (ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह ने जब्ती का विवरण देते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के आधार पर अफगानिस्तान से आने वाली दवाओं और ड्रग्स की समुद्री तस्करी को टारगेट किया गया था। दक्षिण मार्ग से पिछले डेढ़ साल में एनसीबी से की गई नशीले पदार्थों की तस्करी की यह तीसरी बड़ी जब्ती है। अभियान के तहत अब तक करीब 3,200 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम हशीश जब्त की गई है।
ये भी देखें
पटना में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार रद्द, जानें क्या है वजह?
कर्नाटक CM पद को लेकर रस्साकशी, जाने शिवकुमार की दाढ़ी क्यों चर्चा में
कर्नाटक विधानसभा चुनाव: शरद पवार के आवास पर गठबंधन की बैठक, बड़े फैसले लेंगे !
कर्नाटक के नतीजे के बाद राज ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया; कहा, ‘वो’ ट्रेंड की हार..!