बीबीसी की मुश्किलें बढ़ी, ED ने फेमा के तहत दर्ज किया मामला 

  ईडी ने यह कार्रवाई विदेशी फंडिंग मामले में अनियमितता बरतने के आरोप में फेमा के तहत  दर्ज किया है। 

बीबीसी की मुश्किलें बढ़ी, ED ने फेमा के तहत दर्ज किया मामला 

प्रवर्तन निदेशालय'(ईडी ) ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने यह कार्रवाई विदेशी फंडिंग मामले में कथित तौर पर अनियमितता बरतने के आरोप में फेमा( FEMA) के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि फरवरी माह में आयकर विभाग ने दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी ऑफिस में छापेमारी की थी।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि “बीबीसी इंडिया” के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ईडी ने विदेशी मुद्रा विनिमय मामले में कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए  बीबीसी इंडिया पर  फॉरेन एक्सचेंज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट यानी एफडीआई में उल्लंघन को भी लेकर जांच की जा रही है।

बता दें कि फरवरी माह में आयकर विभाग ने दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी ऑफिस में रेड डाला। जिस हो हल्ला भी खूब हुआ था। इस दौरान यहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई थी। इस मामले में  द सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ डैरेक्ट टैक्सेज यानी सीबीडीटी, आयकर की प्रशासनिक निकाय है ने खा था कि बीबीसी समूह की कई संस्थाओं की और से दिखये गए आय और लाभ देश में टैक्स का भी संचालित हिसाब से बराबर नहीं हैं। इतना ही नहीं  टैक्स का भुगतान भी नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें 

केशब महिंद्रा का निधन, फोर्ब्स ने बताया था सबसे उम्रदराज बिजनेसमैन    

उमेश पाल हत्या के बाद फरारी के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर था असद     

Asad Encounter: पिता-चाचा के काफिले पर हमला कर उन्हें छुड़ाना चाहता था असद  

Exit mobile version