फारूक अब्दुल्ला की बढ़ेंगी मुश्किलें: ईडी ने जारी किया समन  

फारूक अब्दुल्ला की बढ़ेंगी मुश्किलें: ईडी ने जारी किया समन  

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। ईडी धन शोधन के मामले में फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने फारूक की 12 करोड़ की सम्पत्ति जब्त किये जाने पर नोटिस भेजा था। बताया जा रहा है कि ईडी 94 करोड़ रूपये की हेराफेरी के मामले में अब पूछताछ करने के लिए यह नोटिस भेजा है।

ईडी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम को 31 मई को पूछताछ के लिए बुलाया। यह पूछताछ श्रीनगर के ईडी कार्यालय में होगी। इससे पहले 2020 में ईडी द्वारा जारी नोटिस को अब्दुल्ला ने कोर्ट में चुनौती दी थी।अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। अब्दुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष रहने के दौरान अपने पद का दुरूपयोग किया था।

बताया जाता है कि, अब्दुल्ला ने 2001 से लेकर 2011 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रकमों प्राप्त करने के लिए कई नियुक्तियां की थी। जबकि अब्दुल्ला ने अपनी सफाई में कहा था ईडी  जिन सम्पत्तियों को अटैच किया है। वे आपराधिक गतिविधियों से संबंधित नहीं हैं। बता दें कि, गुरूवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। यासीन मलिक को कई मामलों में दोषी पाया गया था।
ये भी पढ़ें     

 

उद्धव ठाकरे से यह उम्मीद नहीं थी, नहीं लडूंगा राज्यसभा चुनाव: संभाजी राजे

तेलंगाना में पीएम मोदी ने क्यों की सीएम योगी की तारीफ, जानिए वजह

Exit mobile version