केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल हुए स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले के मामले में बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है एजेंसी सुबह सुबह केंद्रीय बलों के साथ नकटाला स्थित चटर्जी के आवास पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
बताया जा जा रहा है कि ईडी शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे आठ अधिकारी और केंद्रीय बलों के साथ पार्थ चटर्जी के आवास में दाखिल हुए। इसके अलावा, ईडी अधिकारियों ने शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के मेखलीगंज स्थित आवास पर भी छापेमारी की। बता दें कि एसएससी भर्ती घोटाला मामले में दोनों मंत्रियों से सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है। दोनों जांच एजेंसियां मामले में समानांतर जांच कर रही हैं।
ईडी ने दो माह पहले ही इस मामले में केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि ईडी ने इस मामले में 29 जून को सरकारी मदद प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर रही है। कहा जा रहा है कि एसएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया है। मालूम हो की सीबीआई टीएमसी ने नेता पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से पूछताछ कर चुकी है। वही, अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी को कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर टीचर पद से बर्खास्त कर दिया गया। ये भी पढ़ें
प्रफुल्ल पटेल पर ईडी की कार्रवाई, वर्ली स्थित चार मंजिला इमारत सील
पासपोर्ट की रैंकिंग: भारतीय पासपोर्ट के जरिये 60 देशों में कर सकतें है फ्री एंट्री