32 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमक्राईमनामाकानपुर में बस ने 5 लोगों को कुचला, राष्ट्रपति कोविंद ने जताई...

कानपुर में बस ने 5 लोगों को कुचला, राष्ट्रपति कोविंद ने जताई संवेदनाएं

Google News Follow

Related

कानपुर में रविवार रात तेज को रफ्तार बस के राहगीरों को टक्कर मारने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घायल हो गए। इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात तेज रफ्तार बस ने पांच लोगों को कुचल दिया जबकि  दर्जन भर लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसा टाटमिल क्रॉसिंग पर उस समय हुआ, जब इलेक्ट्रिक बस अनियंत्रित हो गई और लोगों के ऊपर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि बस ट्रक से टकराने के बाद रुकी।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में क्रॉसिंग पर कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।”

इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि कानपुर बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से गहरा दुख हुआ। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

 ये भी पढ़ें 

राहुल के हिंदुत्व ट्वीट पर BJP का हमला, सबसे बड़े हिंदुत्ववादी थे महात्मा गांधी  

गृह मंत्री अमित शाह ने किया महात्मा गांधी की भित्ति चित्र का अनावरण 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,224फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें