प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क- मैं उनका फैन

मस्क के मुताबिक भारत में टेस्ला के लिए फैक्ट्री की जगह चिन्हित करने का काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क- मैं उनका फैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। मंगलवार, 20 जून 2023 की रात उन्होंने अमेरिका में विभिन्न दिग्गजों से मुलाकात की। इनमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल थे। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया। साथ ही जल्द भारत में टेस्ला की ईकाई स्थापित करने की बात भी कही।

वहीं मस्क ने अगले साल भारत आने की भी बात कही है। और कहा कि बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से भारत में ज्यादा संभावना है। पीएम मोदी को ऐसा व्यक्ति बताया है जो वास्तव में भारत की परवाह करते हैं। मस्क ने कहा कि PM मोदी नई कंपनियों का समर्थन भारत का फायदा देख कर करते हैं।

मस्क ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर काफी खुश हैं। मोदी को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने वाला नेता बताते हुए भारत में टेस्ला कारों के भविष्य पर भी बात की। मस्क के मुताबिक टेस्ला के लिए फैक्ट्री की जगह का चुनाव करने का काम चल रहा है और इस साल के अंत तक उसे तय कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी जेनरेट और इंटरनेट सेक्टर के लिए भारत काफी अच्छी जगह है। एलन मस्क ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत में निवेश का न्योता दिया गया है जिसके चलते वो अगले साल भारत आ रहे हैं।

वहीं मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों ने जब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के मालिक मस्क से कंपनी के पूर्व मालिक तथा सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हाल ही में लगाए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है अन्यथा वह बंद हो जाएगा।

ये भी देखें 

गोरखनाथ मंदिर में सीएम CM आदित्यनाथ ने की योगा, कहा इसे जीवन का हिस्सा बनाए

विवाद का असर फिल्म आदिपुरुष की कमाई पर, पांचवे दिन रहा सबसे कम कलेक्शन

पीएम मोदी की स्वागत में न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर 250 फीट लंबा बैनर फहराया गया

टाइटैनिक के मलबे को दिखाने गई पनडुब्बी लापता, सवार थे 5 लोग, खतरा मंडराया 

Exit mobile version