ट्विटर को लेकर एलन मस्क का बड़ा एलान, आज से हटा दिए जाएंगे ब्लू टिक

2009 में शुरू हुआ था ट्विटर ब्लू टिक मार्क

ट्विटर को लेकर एलन मस्क का बड़ा एलान, आज से हटा दिए जाएंगे ब्लू टिक

Twitter Blue: Twitter's blue tick will now be Rs 900 per month, Twitter's new announcement!

एलन मस्क ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है, तब से ये लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में है। ट्विटर को लेकर मस्क ने शुरुआत से ही कई बड़े बदलाव का ऐलान किया है, जिसमें से सबसे प्रमुख इसका ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान कर दिया था। दरअसल एलन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर 12 अप्रैल को ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा।

ट्विटर पर ब्लू टिक देने का सिलसिला 2009 में शुरू किया गया। हालांकि ये टिक मार्क सभी यूजर्स को नहीं दिया जाता था। मस्क ने ऐलान कर दिया था कि अगर ब्लू टिक चाहिए ​तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा। वहीं ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, किन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं।

ट्विटर ने ऐलान किया था कि कंपनी पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू करने जा रही है. शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। इसके बाद भारत में भी इसकी शुरुआत की गई। इसके तहत जो लोग इस सर्विस के लिए भुगतान करेंगे, वे ही अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक ले सकेंगे।

वहीं अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है। वहीं ट्विटर पर पहले वेरिफाइड अकाउंट्स पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था। लेकिन अब कंपनी तीन तरह के मार्क दे रही है। ट्विटर पर सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है।

ये भी देखें 

Hindeburg के निशाने पर अब ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी की कंपनी

एलन मस्क ने ट्विटर स्टाफ को ईमेल भेजा, कार्यालय को लेकर जारी हुआ फरमान​ !​

 

Exit mobile version