उत्तर प्रदेश में लाखों सरकारी कर्मचारियों यूपी सरकार की ओर से बड़ी सौगात देने वाली है|राज्य में 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनभोगियों को उनकी जुलाई की सैलेरी और पेंशन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने जा रही है| आदित्यनाथ की सरकार ने यह आदेश भी जारी कर दिए हैं| वही बढ़ा हुआ DA/DR 2022 की जनवरी से ही प्रभावी है| यह राशि उनके प्रोविडेंट फंड में जोड़कर दिया जाएगा|
विभाग की ओर से महंगाई भत्ते को लेकर जारी शासनादेश में 1 जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त महीने के नियमित वेतन के साथ दिया जाएगा| इसके बाद उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने सरकार से अपील की कि तत्काल रूप से संशोधन आदेश जारी करें, जिसके साथ कर्मचारियों को बढ़ी महंगाई दर का भुगतान दिया जा सके|
गौरतलब है कि इसके अलावा सीएम योगी सरकार की ओर से ‘परिवार कल्याण योजना’ के क्रियान्वयन की तैयारी तेज हो गई है| इसके तहत हर परिवार को रोजगार मुहैया कराया जाएगा और कई विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उन तक पहुंचाया जाएगा| नई स्कीम के तहत परिवार कल्याण योजना के लिए प्रत्येक परिवार की आईडी बनाने का फैसला भी लिया गया है|
यह भी पढ़ें-
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए 4 दिन बंद रहेगा लखनऊ-अयोध्या हाईवे