जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। यह एनकाउंटर अनंतनाग के अंडवान सागरम इलाके में शुरू हुआ है। पुलिस और सुरक्षाबल लगातार एक्शन में हैं। जिसमें 2-3 आतंकियों को घेरा जा रहा है। इस एनकाउंटर की जानकारी कश्मीर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी। वहीं इससे पहले, नगर के मोहल्ला पुरानी पुंछ में संदिग्धों के देखे जाने से पुंछ शहर में भी सुरक्षा अलर्ट पर है। आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
शनिवार तड़के आतंकवादियों ने उड़ी सेक्टर में एलओसी के जरिये इस पार दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान जी20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने और घाटी में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें कर रहा है। यह घुसपैठ इसी की कड़ी है, जिसे नाकाम बना दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने अपना ठिकाना गांव से सटे हुए जंगल में अंडरग्राउंड बना रखा था। यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों मौके से फरार हो गए हैं। इसी के साथ वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और ठिकाने से कुछ सामान बरामद भी बरामद किया गया है।
वहीं पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुरू हुई थी। राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने एक ब्लास्ट भी किया जिसमें दो जवान मारे गए जबकि चार घायल हो गए। घायलों में एक अधिकारी भी मौजूद था।
इसके अलावा बारामूला में जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच 6 मई को मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 आतंकी को ढेर कर दिया गया। आतंकी के पास से एके-47 राइफल भी बरामद की गई। इस आतंकी का नाम आबिद वानी था जो कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के साथ जुड़ा हुआ था।
ये भी देखें
रूस ने यूक्रेन के आर्म्स डिपो पर किया हमला, 500 मिलियन का गोला-बारूद बर्बाद
जानिये कर्नाटक में क्यों बीजेपी सत्ता से हुई बेदखल?,ये कारण आये सामने
16 विधायको का अयोग्यता मामला: राहुल नार्वेकर पर संजय राउत ने लगाये गंभीर आरोप !