जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर जारी, अभी तक दो आतंकी ढेर

दो आतंकियों के ढेर होने के बाद भी हमारा ऑपरेशन अभी भी जारी है।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर जारी, अभी तक दो आतंकी ढेर

अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां एकबार फिर से बढ़ गई हैं। अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर है। ऐसे में अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम इलाके के श्रीचंद टॉप पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं। यह जानकारी राज्य पुलिस की ओर से दी गई है

पुलिस ने बताया है कि जिस जगह एनकाउंटर चल रहा है, वह पूरा का पूरा जंगल क्षेत्र है। दो आतंकियों के ढेर होने के बाद भी हमारा ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इलाके में हमारा सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अभी और भी आतंकी यहां मौजूद हो सकते हैं।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने की वजह से वहां का परिसीमन भी है जो गुरुवार को पूरा हो गया। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अब 90 विधानसभा सीटें हो गई हैं, जो अभी तक 83 थीं। जम्मू संभाग में अब 43 सीटें जबकि कश्मीर में 47 सीटें किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। आपको बता दें कि परिसीमन का आतंकी संगठनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें-

HC: मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं ?

Exit mobile version