कठुआ में मुठभेड़: महिला की सूझबूझ से टला बड़ा आतंकी हमला

इलाके में तलाशी अभियान जारी

कठुआ में मुठभेड़: महिला की सूझबूझ से टला बड़ा आतंकी हमला

Encounter in Kathua: A major terrorist attack was averted due to the intelligence of a woman

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में रविवार (24 मार्च) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक स्थानीय महिला ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षाबलों तक पहुंचाई, जिससे संभावित बड़ा आतंकी हमला टल गया।

रविवार सुबह एक स्थानीय महिला और उसका पति जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करने गए थे। वहां उन्होंने पांच से छह आतंकवादियों को देखा, जो घात लगाए बैठे थे। आतंकियों ने उसके पति को पकड़ लिया और महिला को अपने पास बुलाया। महिला ने सूझबूझ से काम लेते हुए आतंकियों को विश्वास दिलाया कि वह उनके बारे में किसी को कुछ नहीं बताएगी। आतंकियों ने इसके बाद दोनों को जाने दिया।

महिला ने गांव लौटकर अपने परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और सेना को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने कठुआ के सान्याल गांव में तलाशी अभियान चलाया। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।

यह भी पढ़ें:

UP: ‘सौरभ हत्याकांड’ बोले मेरठ सीएमओ ‘पहले दिल पर वार, फिर काटी गर्दन और अंत में हथेलियां’!

दिल्ली बनाम लखनऊ: पंत की परीक्षा और नए गेंदबाजों की चुनौती

कुणाल कामरा पर एकनाथ शिंदे के पर टिप्पणी को लेकर FIR, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा!

इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इस इलाके में हाल के वर्षों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। इससे पहले 5 मार्च को कठुआ के मरहून गांव में तीन नागरिक दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और वरुण सिंह (14) शादी समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे। सेना, पुलिस, ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से व्यापक खोजबीन के बाद 8 मार्च को उनका शव जंगली इलाके में एक झरने के पास मिला था।

इस घटना के मद्देनजर, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन 9 मार्च को जम्मू पहुंचे और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आगामी अमरनाथ यात्रा और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

आतंकियों द्वारा घात लगाकर हमले करने, ग्रेनेड का इस्तेमाल करने और एम4 असॉल्ट राइफलों जैसी आधुनिक हथियारों का प्रयोग करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस ताजा मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और तलाशी अभियान जारी है।

यह भी देखें:

कोर्ट का जज और पंडित का बेटा पाप नहीं करते! | Amey Karambelkar  | yashwant varma

Exit mobile version