राजस्थान के विभिन्न जिले से पाकिस्तान की आईएसआई को देश की सामरिक सूचनाएं भेजने व उसकी जासूसी करने के रैकेट का भंडाभोड़ किया गया| इस मामले एडीजी इंटेलिजेंस की ओर से उक्त मामले में चूरू,गंगानगर और हनुमानगढ़ के रहने वाले तीन लोगों से पूछताछ कर रही है|
बता दें कि एडीजी मिश्रा ने बताया की हनुमानगढ़ के रहने वाले अब्दुल सत्तार नियमित रूप से पाकिस्तान की यात्रा भी कर रहा है। इंटेलीजेंस ने हाल ही में तीनों जिलों के कुल 23 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। फिलहाल इंटेलीजेंस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में नए तथ्यों का खुलासा हो सकता है।
महानिदेशक पुलिस (इन्टेलीजेंस) ने बताया कि 25 से 28 जून 2022 तक जिला श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू में ऑपरेशन सरहद चलाया गया| इस ऑपरेशन के तहत राज्य विशेष शाखा जयपुर की विशेष टीम एवं सीआईडी श्रीगंगानगर की ओर से जिला श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के कुल 23 संदिग्ध व्यक्तियों से संयुक्त पूछताछ की गई।
गौरतलब है कि इन्टेलीजेंस के अनुसार पूछताछ के दौरान इनमें से तीन व्यक्ति अब्दुल सत्तार निवासी हनुमानगढ़, नितिन यादव निवासी श्रीगंगानगर और रामसिंह निवासी बाड़मेर जो कि हाल में रतनगढ़, चूरू में रह रहा है, पाकिस्तानी खुफिया ऐजेन्सी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क में था। ये तीनों पाकिस्तानी खुफिया ऐजेन्सियों को सामरिक महत्व की संवेदनशील सूचनाएं उपलब्ध करवा रहे थे।
यह भी पढ़ें-