मुंबई। लॉकडाउन की आशंका के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन में हलचल दिखने लगी है। काफी संख्या में लोग सूटकेस और बैग लेकर जाते दिखे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बाद दादर सब्जी मंडी और बाजार में भीड़ जुट गई है। लॉकडाउन की सुगबुगाहट की खरीदारी के लिए निकले हैं। वीकेंड भी शॉपिंग का एक फैक्टर माना जा रहा है। एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा था कि अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाना ही आखिरी उपाय होगा। उद्धव ठाकरे ने अपील भी की थी कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे।
दादर बाजार में शनिवार को सामान खरीदने उमड़ी भीड़ को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है। संजय निरूपम ने सब्जी मंडी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दादर की सब्जी मंडी या अन्य बाजारों में भीड़ क्यों उमड़ रही है? क्योंकि लॉकडाउन के डर से लोग घर की खरीददारी करने के लिए टूट पड़े हैं। यह लॉकडाउन की धमकियों का दुष्परिणाम है। सरकार का काम लोगों की भावनाएं भड़काना नहीं, उन्हें ढाढस बंधाना होता है।’ उधर लोकमान्य तिलक टर्मिनस में यात्रियों की संख्या में शनिवार को इजाफा दिखा। लोग सूटकेस और बैग लेकर जाते नजर आए। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर लोग यूपी-बिहार जा रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र में यह समय यूपी-बिहार जाने का होता है इसलिए पलायन को लेकर कहा नहीं जा सकता है।