25 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमक्राईमनामाभगवान राम पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर,AMU के पूर्व छात्र नेता शरजील...

भगवान राम पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर,AMU के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी के खिलाफ जालना में FIR

Google News Follow

Related

मुंबई/लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्‍ट्र पुलिस ने उस्‍मानी पर भगवान राम पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि जालना के अम्बेड़ निवासी अंबादास अम्भोरे का आरोप है कि उस्मानी ने ट्विटर पर कुछ पोस्ट किए हैं, जिसमें भगवान राम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। उस्‍मानी के इन ट्वीट से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अंबादास अम्भोरे की शिकायत के आधार पर अम्बेड़ पुलिस ने बुधवार रात को उस्मानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

अम्भोरे हिंदू जागरण मंच से जुड़े बताए जा रहे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी ने इस तरह की हरकत पहली बार नहीं की है। इसी साल फरवरी में महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन में भी उस्मानी ने ऐसी ही हरकत की थी। सम्मेलन में उस्मानी ने एक धर्म विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद राज्य की सियासत गर्मा गई थी. उस वक्‍त महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरजील उस्मानी के खिलाफ राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी।

गौरतलब है कि शरजील उस्मानी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है और उसके पिता तारिक उस्मानी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। वहीं शरजील अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता भी रहा था। वो अपनी स्नातक की पढ़ाई यूनिवर्सिटी से कर रहा था लेकिन 2018 में उनसे पढ़ाई छोड़ दी। देशभर में 2019 में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शनों से शरजील सुर्खियों में आया। वह दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में दिखाई दिया था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,219फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें