सावन का पहला सोमवार: गंगाजल भरने गए 11 युवकों में डूबने से 4 की मौत, 7 को बचाया गया!

सावन के पहले सोमवार को गंगाजल भरने गए 11 युवकों में डूबने से 4 की मौत हो गयी और 7 युवकों बचा लिया गया है|

सावन का पहला सोमवार: गंगाजल भरने गए 11 युवकों में डूबने से 4 की मौत, 7 को बचाया गया!

On-the-first-Monday-of-Sawan-11-youth-who-went-to-the-ghat-to-fill-Ganga-water-drowned-four-died

बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मथुरा के गंगा जहाज घाट पर 4 युवकों की डूबने से मौत होने की दर्दनाक घटना प्रकाश में आयी है|बता दें कि सावन के पहले सोमवार को गंगाजल भरने गए 11 युवकों में डूबने से 4 की मौत हो गयी और 7 युवकों बचा लिया गया है|

जानकारी के अनुसार रविवार, 21 जुलाई की रात्रि 1.00 के करीब 11 दोस्त गंगा जहाज घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे, लेकिन उन्हें घाट पर पानी में उतरते समय पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाए और डूबने लगे|घाट पर उपस्थित लोगों ने डूबते युवकों को बचाने की कोशिश की|इसी बीच स्थानीय लोगों ने गोताखोरों को बुलाया गया| गोताखोरों ने 7 युवकों को बचा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्य से 4 युवकों को नहीं बचाया गया| 

गौरतलब है कि सावन के पहले सोमवार पर भागलपुर जिले के 11 दोस्त गंगा जहाज घाट पर गंगा जल लेने से पहले स्नान करने गए|स्नान करते समय वे गंगा के गहरे पानी में उतर गए|इसी बीच सभी 11 के 11 डूबने लगे| घाट पर स्थित लोगों ने आनन-फानन में डूबते युवकों को बचाने के लिए गोताखोर को बुलाया गया|गोताखोर ने 7 युवकों को जीवित बचाने के कामयाब हुए, लेकिन दुर्भाग्य से 4 युवकों की डूबने से मौत हो गयी| 

मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी दोस्त नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के निवासी है। मृतकों में दो नाबालिग भी हैं। सावन की पहली सोमवारी को लेकर नवगछिया से 11 दोस्त गंगा स्नान करने मथुरापुर गंगा जहाज घाट पर आए थे। भवानीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल आरओ भारत कुमार झा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर इकट्ठा हुए। अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल ने कहा है मामले की छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें-

अमेरिकी राष्ट्रपति रेस से हटे जो बाइडेन!; कमला हैरिस का नाम किया आगे!

Exit mobile version