दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशंस सेल ने पालम इलाके में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन पुरुष, दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आकाश (26 वर्ष), चमिली खातून (26 वर्ष), मोहम्मद नाहिम (27 वर्ष), हलीमा बेगम (40 वर्ष) और मोहम्मद उस्मान (13 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ये सभी बांग्लादेश के ढाका और कुरीग्राम क्षेत्रों के निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये लोग 2017 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे और लंबे समय तक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली इलाके में ईंट भट्टों पर मजदूरी करते रहे।
हाल ही में रोजगार छूटने के बाद ये लोग नई नौकरी की तलाश में दिल्ली के पालम इलाके में आकर रहने लगे थे। 13 जुलाई को साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि पालम गांव क्षेत्र में कुछ संदिग्ध प्रवासी नागरिक रह रहे हैं। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राम कुमार की अगुवाई और एसीपी विजय कुमार की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने पालम गांव में छापेमारी कर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में पाया गया कि इनके पास कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं, बल्कि केवल बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी मिली। जांच में पुष्टि हुई कि ये सभी अवैध प्रवासी हैं।
पुलिस ने तुरंत कानूनी कार्रवाई करते हुए FRRO के सहयोग से निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने इस ऑपरेशन को जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें अवैध प्रवास के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति पर काम कर रही हैं। खुफिया जानकारी और सतर्क गश्त के जरिए हम ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।” इस कार्रवाई को अवैध विदेशी घुसपैठ के विरुद्ध दिल्ली पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई क्षमता का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
करोड़ों की मौत के बाद भी आधार कार्ड सक्रिय; आरटीआई से UIDAI की बड़ी चूक का खुलासा!
एपस्टीन को मोसाद एजेंट बताना झूठ और बदनामी: इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री



