कोविड-19 और उसके नये वैरियंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट्स को बंद किया गया था| विश्व में तेजी से घटते कोविड के प्रभाव को देखते हुए एक बार पुन: इसकी सेवा जल्द शुरू की जा रही है| और अब शेड्यूल इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स का सस्पेंशन खत्म होने वाला है|
एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने बताया कि भारत और यहां से जाने वाले शेडयूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर्स सर्विसेज 27 मार्च से फिर शुरू होंगी| इसके लिए आदेश जारी किया है| इससे पहले 19 जनवरी को इन उड़ानों के सस्पेंशन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था| दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया है| कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित की गई विदेशी उड़ानें अब 27 मार्च से फिर से शुरू हो जाएंगी|
गौरतलब है कि देश में कोरोना की वजह से शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स फ्लाइट्स को 23 मार्च, 2020 से ही बंद कर दिया गया था, लेकिन, फिर जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच एयर बबल एग्रीमेंट के तहत स्पेशल पैसेंजर्स फ्लाइट्स शुरू होने जा रहा हैं|
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से एक लिए बयान जारी कर कहा है कि ‘दुनिया भर में वैक्सीनेशन के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए भारत सरकार ने 27 मार्च, 2022, यानी समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत से भारत के लिए अनुसूचित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है| ‘
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सिविल एविएशन मंत्रालय और डीजीसीए से अपने फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था| पीएम ने कहा था कि Covid-19 वैरिएंट Omicron को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर इसे रिव्यू किया जाए| इसके बाद, 1 दिसंबर, 2021 को DGCA ने अपने 26 नवंबर के फैसले को बिना बताए कैंसिल कर दिया था| यह साफ नहीं किया गया था कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सस्पेंशन कब तक जारी रहेगा|
यह भी पढ़ें-