28 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनियापूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंदरजीत सिंह बीजेपी में शामिल

पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंदरजीत सिंह बीजेपी में शामिल

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र सरदार इंदरजीत सिंह सोमवर को बीजेपी में शामिल हो गए।इंदरजीत सिंह को दिल्ली स्थित बीजेपी पार्टी मुख्यालय में सदस्यता दी गई। बीजेपी में शामिल होने के बाद इंदर जीत सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की कार एक्सीडेंट कांग्रेस ने कराई थी। उन्होंने इस दौरान कहा कि उनके दादा की इच्छा थी कि मै बीजेपी में शामिल होऊं और अटल जी व अडवाणी से आशीर्वाद लूं। पंजाब में होने वाले चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है।
पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह के पोते सरदार इंदरजीत ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी ज्वाइन कराया गया। बीजेपी के महासचिव व पंजाब प्रभारी डॉ. दुष्यंत गौतम व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनका स्वागत कर अंगवस्त्र पहनाया तथा सदस्यता रसीद उनको सौंपकर अधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया। इंदरजीत सिंह ने कहा कि आज उनके स्वर्गीय दादा की मनोकामना पूरी हुई है। कांग्रेस ने उनकी वफादारी के बावजूद जैसा सलूक किया, उससे उनका दिल दुखा था।
उन्होंने कहा, ‘मेरे दादा जी चाहते थे कि मैं भाजपा में जाऊं। उन्होंने मुझे अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के पास आशीर्वाद लेने भेजा था। पूर्व राष्ट्रपति के पौत्र ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। इंदर सिंह ने कहा कि  1994 में उनके दादा और पूर्व राष्ट्रपति की कार का किसी साजिश के तहत एक्सीडेंट कराया गया था। इसी एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
ज्ञानी जैल सिंह राष्ट्रपति बनने के बाद भी जब कभी पंजाब के आसपास होते थे तो वह आनंदपुर साहिब जाना नहीं भूलते थे। बाद में भी 1994 में तख्त श्री केशगढ़ साहिब जाते समय उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Delhi: Inderjeet Singh, grandson of former President Giani Zail Singh, joins BJP in the presence of Union Minister Hardeep Singh Puri.
-ANI,@ANI
National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,712फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें