औपनिवेशिक विरासत को मिटाने के हेतु से अमृतकाल के दौरान केंद्र सरकार ने नई पहल शुरू की है, जिसके के अनुरूप, भारतीय सेना ने कोलकाता स्थित अपने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की याद में ‘विजयदुर्ग’ नाम दिया है।
फोर्ट विलयम के परिवर्तन की पुष्टि करते हुए रक्षा मंत्रालय (कोलकाता) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर हिमांशु तिवारी ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि नाम बदलने को दिसंबर 2024 में मंजूरी दी गई थी। तिवारी ने कहा, “यह निर्देश दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया गया था,आधिकारिक घोषणा अभी भी लंबित है। हालांकि, हमने आंतरिक संचार में ‘फोर्ट विलियम’ का उपयोग पहले ही बंद कर दिया है।”
यह भी पढ़ें:
बता दें की, इस ऐतिहासिक ‘फोर्ट विलियम’ का निर्माण 1781 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था और इसका नाम इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय के नाम पर रखा गया था। अब इसका नया नाम महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग तट पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के ‘विजयदुर्ग’से प्रेरित है, बता दें की ‘विजयदुर्ग’ हिंदवी साम्राज्य का एक अडिग नौसैना गढ़ रहा है।