अलीगढ़ में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अलीगढ़ में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Four Bangladeshi citizens living illegally in Aligarh arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीगढ़ जिले में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोग लंबे समय से थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी कस्बे में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन चारों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना टप्पल के पुलिस अधिकारी अमित जैन के अनुसार, गिरफ्तार नागरिकों की पहचान मकसूद खां, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद साबिर और साहिना के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आगरा होते हुए अलीगढ़ पहुंचे थे। पुलिस ने इनके पास से आधार कार्ड, मोबाइल सिम और कुछ फोन भी बरामद किए हैं। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

बेन एंड कंपनी की रिपोर्ट: भारत के एआई सेक्टर में 2027 तक होंगी 23 लाख से ज्यादा भर्तियां!

बिहार में जागेगी मां जानकी की भक्ति, गूंजेगा ‘सियापति रामचंद्र की जय’: विजय सिन्हा

महाराष्ट्र: नितेश राणे की हिंदुओं से अपील, हिंदू की दुकानों से ही खरीदें मीट!

गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर में भी उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलीगढ़ से एक बांग्लादेशी नागरिक सिराज और उसकी पत्नी हलीमा को गिरफ्तार किया था। सिराज बांग्लादेश के फरीदपुर जिले के भांगा थाना क्षेत्र का निवासी था और दलालों की मदद से बेनापोल बॉर्डर पार कर भारत में घुसा था। उसने अवैध रूप से भारतीय दस्तावेज और पासपोर्ट बनवा लिया था, जिसके जरिए वह सऊदी अरब, बांग्लादेश और दुबई की यात्राएं कर चुका था। उसकी पत्नी हलीमा भी भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कई बार बांग्लादेश जा चुकी थी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि अवैध घुसपैठ और जाली दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version