कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर के देशों ने अपने टूरिस्ट प्लेस को एक बार फिर खोल दिए हैं। किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत होती है। लेकिन जिस देश का पासपोर्ट सबसे ज्यादा मजबूत होता है तो दूसरे देशों में जाने पर लोगों घूमने फिरने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं वीजा की भी जरूरत नहीं होती है।
इसी स संबंध में हेनली एंड पार्टनर्स ने 2022 के लिए सबसे मजबूत पासपोर्ट की ताजा सूची जारी की है। जिसमें 199 देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग की गई है। इस लिस्ट में जापान, सिंगापुर और साउथ कोरिया के पासपोर्ट को सबसे मजबूत बताया गया है। जिसमें जापान पहले नंबर पर, दूसरे पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर साउथ कोरिया है। गौरतलब है कि जापान पासपोर्ट धारक दुनिया के 193 देशों में बिना वीजा के मुफ्त एंट्री कर घूम सकता है। वहीं, इस रैंकिंग में जापान का पासपोर्ट पांच साल से पहले स्थान पर है। जबकि सिंगापुर और साउथ कोरिया के पासपोर्ट धारक 192 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं।
वहीं, भारतीय पासपोर्ट को इस सूची में 87 वां स्थान मिला है। भारतीय पासपोर्ट से दुनिया के 60 देशों में बिना वीजा के एंट्री किया जा सकता है। गौरतलब है कि 2021 के क्वार्टर 3 और क्वार्टर 4 में भारत की रैंकिंग 90 वें स्थान पर थी।
ये भी पढ़ें
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से हुई पूछताछ, 25 को फिर बुलाया गया
CM अरविंद केजरीवाल नहीं जा पाएंगे सिंगापुर, उपराज्यपाल ने दी यह दलील