27 C
Mumbai
Sunday, September 8, 2024
होमक्राईमनामाइंस्टा पर हुई दोस्ती, बदला नाम, सीधे बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंच गई...

इंस्टा पर हुई दोस्ती, बदला नाम, सीधे बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंच गई पाकिस्तान!

सनम खान उर्फ नगमा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उसकी उम्र 23 साल है| वह शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं।

Google News Follow

Related

ठाणे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है| 23 साल की शादीशुदा महिला सनम खान उर्फ नगमा ठाणे से सीधे पाकिस्तान पहुंच गई। इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज बनवाया। उसकी मदद से वह पाकिस्तान पहुंच गई|एक महीने की अवधि के बाद वह भारत भी लौट आईं।वह दोबारा पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उसे हिरासत में ले लिया गया|जब उससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इसके अलावा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए।

सनम खान उर्फ नगमा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।उसकी उम्र 23 साल है|वह शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं। लेकिन फिलहाल वह अपने पति से अलग हो चुकी हैं।उनकी मां ठाणे के लोकमान्य नगर में रहती हैं।वह बच्चियों के साथ उत्तर प्रदेश से सीधे ठाणे अपनी मां के पास आ गई|वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं|इसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान के बाबर से हो गई|वे करीब छह महीने से एक दूसरे से बात कर रहे थे|बाबर ने सनम को पाकिस्तान आने के लिए कहा उसमें प्रेम जाग उठा|

उनके बुलावे पर सनम पाकिस्तान जाने को तैयार हो गईं|वह दस्तावेजों का मिलान करने लगी। इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किया। उसे एक महीने का वीजा मिल गया|वह अपनी दो बेटियों के साथ पाकिस्तान पहुंचीं। वह पाकिस्तान के एबटाबाद पहुंचीं|उसकी शादी भी वहीं हुई|वह एक महीने तक बशीर के साथ रही। उसके पास एक महीने का वीजा था| साथ ही उसकी मां भी बीमार थी|इसलिए उन्होंने मुंबई लौटने का फैसला किया।

वह पाकिस्तान से ठाणे में अपनी मां के पास लौट आईं। इसके बाद वह दोबारा पाकिस्तान जाना चाहती थी|हालांकि इस बार वह जांच एजेंसी के रडार पर आ गईं| उसे तुरंत ठाणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।उससे पूछताछ करने पर उसने पुलिस को सारी बात बता दी।अब केंद्रीय एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान बड़ी गलती हुई है|

तभी तो सनम को वीजा मिल सका| आखिर सनम जांच के सिलसिले में पाकिस्तान क्यों गई थी?वह वहां किससे मिली? आप जिस व्यक्ति से मिली थी| वह कौन था? उसने वहां जाकर क्या किया? इसकी जांच की जाएगी|

यह भी पढ़ें-

…बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला है : अखिलेश यादव

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,399फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें