जांच रिपोर्ट: ख़राब मौसम के कारण क्रैश हुआ बिपिन रावत हेलीकॉप्टर?  

जांच रिपोर्ट: ख़राब मौसम के कारण क्रैश हुआ बिपिन रावत हेलीकॉप्टर?  

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। इस हादसे में केवल ग्रुप कप्तान वरुण सिंह ही बचे थे,जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, खबरों में कहा गया है कि संबंधित रिपोर्ट को जल्द पेश किया जायेगा। हालांकि, रिपोर्ट के बारे में न तो वायुसेना और न ही सरकार ने अभी तक कोई बयान दिया है, लेकिन खराब मौसम के कारण दुर्घटना होने की संभावना जताई गई है। इस पर भी अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

खबरों के अनुसार कोर्ट ऑफ़ इंक्वाइरी की प्रक्रिया की क़ानूनी जांच की जा रही है। आगे कहा गया है कि जांच में देखा जा रहा है कि क्या सभी नियमों के साथ अन्य प्रक्रियाओं को पूरा किया गया है की नहीं। जांच में तकनीकी खराबी या अन्य किसी भी गड़बड़ियों की संभावना से इनकार किया गया।

बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।  जिसमें केवल हेलीकॉप्टर पर सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बचे थे, वे लेकिन गंभीर रूप से झुलस गए थे। कुछ दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें 

हरिद्वार धर्म संसद: विवादित भाषणों की जांच करेगी एसआईटी  

महाराज परमहंस मंदिर में 200 से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

Exit mobile version