बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन, मिले 30 मोबाइल नंबर और दस बैंक अकाउंट   

गाजियाबाद धर्मांतरण मामले का मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ़ बद्दो के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। बद्दो के पास से पाकिस्तान के लगभग 30 मोबाइल नंबर मिले हैं।        

बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन, मिले 30 मोबाइल नंबर और दस बैंक अकाउंट   

गाजियाबाद धर्मांतरण मामले का मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ़ बद्दो के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। पिछले दिनों बद्दो को महाराष्ट्र के अलीबाग से गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि बद्दो के पास से पाकिस्तान के लगभग 30 मोबाइल नंबर मिले हैं। इसके अलावा पाकिस्तान से ही जुड़ी छह ईमेल आईडी और एक संदिग्ध पहचान पत्र भी बरामद किया गया है।

पुलिस द्वारा निकाली गई सीडीआर में पता चला है कि बद्दो पाकिस्तानी नंबरों पर घंटो बात करता था। वहीं, पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक कम्प्यूटर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि बद्दो ने मोबाइल और कंप्यूटर के ज्यादा डाटा डिलीट कर दिया है। हालांकि, पुलिस के लिए बद्दो द्वारा डिलीट किये गए डाटा को रिकवर करना मुश्किल है क्योंकि शाहनवाज कम्प्यूटर ऑपरेटिंग में काफी तेज है। वह ज्यादातर डाटा को पहले ही डिलीट कर दिया है। बावजूद इसके कम्प्यूटर और मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

गाजियाबाद पुलिस ने एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर लगभग सात घंटे पूछताछ की। जिसमें यह पता चला है कि बद्दो के पास दस बैंक अकाउंट हैं। इसमें से एक अकाउंट में 35 लाख रुपये से ज्यादा लेन देन किया गया है। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि आखिर इतना पैसा आया कहां से आया है। वहीं, सभी बैंक अकाउंट के बारे में भी जांच पुलिस करेगी। साथ ही पुलिस को यह भी पता चला है कि  बद्दो गाजियाबाद के निवासी किशोर से साल में 350 बार बात किया है यानी फोन कॉल किया है।

वहीं, जांच एजेंसियों को शक है कि बद्दो पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों के सम्पर्क में था। जहां से शाहनवाज को निर्देश दिए जा रहे थे। या यह भी हो सकता है कि उसके दोस्त पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस को जो नंबर मिले उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि शाहनवाज कोई आम लड़का नहीं है। उसका नेटवर्क बहुत बड़ा है।

ये भी पढ़ें          

 

 

तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार, अस्पताल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा    

प्रियंका गांधी की एमपी में “चुनावी आरती”,2014 से पहले कहां थे “चुनावी हिन्दू”

पटना में विपक्षी एकता की बैठक का क्या फायदा? बिहारियों का पलायन रुकेगा?   

Exit mobile version