29 C
Mumbai
Monday, March 17, 2025
होमदेश दुनिया'वैश्विक वर्ल्ड वार': कियोसाकी ने दी इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट की...

‘वैश्विक वर्ल्ड वार’: कियोसाकी ने दी इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट की चेतावनी! 

इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ' एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया है|1929 के क्रैश को पीछे छोड़ सकती है यह गिरावट| 

Google News Follow

Related

भारत समेत सभी एशियाई मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है|अमेरिका के मार्केट टूटने के चलते मंदी का साया गहराने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं| इस बीच मशहूर किताब “रिच डैड, पुअर डैड” के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट की चेतावनी दी है और इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ‘ एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया है|1929 के क्रैश को पीछे छोड़ सकती है यह गिरावट|
“रिच डैड, पुअर डैड” के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जो फाइनेंशियल मंदी देखने को मिल रही है, वो आने वाले समय में 1929 के मार्केट क्रैश को भी पीछे छोड़ सकती है, जिसके कारण महामंदी आई थी| उन्होंने अपनी लंबी-चौड़ी पोस्ट में आगे लिखा कि बुलबुला फूट रहा है और मुझे डर है कि यह गिरावट इतिहास की सबसे बड़ी हो सकती है|
कियोसाकी ने ये भी कहा कि उन्होंने इस तरह की बड़ी गिरावट के बारे में बहुत पहले अपनी किताब में भी किया था| बाजार टूटने के बीच किया अलर्ट रॉबर्ट कियोसाकी की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते दुनिया में ट्रेड वॉर की शुरुआत हो गई है| यही नहीं अमेरिकी बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है|
बीते सोमवार को तो डॉव जोन्स 1100 अंकों का गोता लगा गया था और नैस्डैक की बात करें, तो इसमें सितंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई थी, ये इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया था| इसके अलावा इंडेक्स भी करीब 2.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ था| कई एक्सपर्ट्स ने मंदी की आशंकाओं को दोहराना भी शुरू कर दिया है|
“रिच डैड, पुअर डैड” के लेखक कियोसाकी ने जर्मनी, जापान और अमेरिका के आर्थिक इंजनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ अक्षम नेताओं ने हमें एक जाल में फंसा दिया| उन्होंने कहा कि ऐसे समय में परेशान और भयभीत होना सामान्य है, बस घबराएं नहीं, धैर्य रखें, जिसका मतलब है कि आप शांत रहें, गहरी सांस लें, अपनी आंखें खुली रखें और अपना मुंह बंद रखें|  जबकि लाखों लोग कुचले जाएंगे, लेकिन आपको उनमें से एक नहीं होना है|
अपनी पोस्ट में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुनिया जिस दौर से गुजर रही है, यह आपके जीवन का सबसे बड़ा अवसर भी साबित हो सकता है| धैर्य रखें और शांत रहें, चाहे हालात कितने भी अशांत क्यों न हों| अलर्ट देने के साथ ही उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी भी शेयर की है|
कियोसाकी ने कहा है कि मैं अचल संपत्ति, सोना , चांदी और बिटकॉइन खरीदना जारी रखेगा|  बता दें कि इससे पहले भी लेखक ने इन एसेट्स में निवेश की सलाह दी है|
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने हाल ही में वैश्विक अनिश्चिचतता को बढ़ाने का काम किया है, जिसका असर बाजारों में उथल-पुथल के रूप में भी देखने को मिल रहा है| रॉयटर्स के सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप टैरिफ के असर के चलते अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के इकोनॉमिस्ट्स चिंता जता रहे हैं|
गौरतलब है कि इसके नतीजों को देखें, तो पता चला है कि कनाडा, अमेरिका और मेक्सिको में 74 में से 70 अर्थशास्त्रियों मानते हैं कि मंदी का जोखिम बढ़ गया है और विशेष रूप से अमेरिका में महंगाई का जोखिम बढ़ गया है|
यह भी पढ़ें-

Maharashtra: धर्म के साथ…, मुस्लिमों की शिक्षा वाले बयान पर गडकरी को मिला कदम का साथ!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,134फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
235,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें