Good News: अगस्त माह में आ सकती है बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन

Good News: अगस्त माह में आ सकती है बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन

नई दिल्ली। देश के लिए अच्छी खबर है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अगस्त माह से बच्चों को वैक्सीन देना शुरू हो जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीजेपी की संसदीय दल की मीटिंग में बताया है कि अगस्त माह में भारत के बच्चों के लिए कोरोना का टीका आ सकता है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान बताया कि सरकार संभवतः अगले महीने से बच्चों को टीका लगाना शुरू कर देगी। बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और फिर से स्कूल खोलने के लिए बच्चों को टीका दिया जाना एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। अब तक देश में सितंबर महीने तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने की संभावना जताई जा रही थी।
एम्स चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी बीते दिनों यह कहा था कि देश में सितंबर तक बच्चों को टीका लगना शुरू किया जा सकता है। उन्होंने इसके पीछे कारण बताया था कि जाइडस कैडिला ने ट्रायल कर लिया है और उसे आपात इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है। वहीं, फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी सितंबर तक बच्चों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version