सुंदर पिचाई का चेन्नई का पैतृक घर बिका,जाने कौन ख़रीदा    

अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) सुंदर पिचाई का चेन्नई स्थित पैतृक घर बिक गया है। यह घर चेन्नई के रिहायशी अशोक नगर स्थित है।

सुंदर पिचाई का चेन्नई का पैतृक घर बिका,जाने कौन ख़रीदा     

अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) सुंदर पिचाई का चेन्नई स्थित पैतृक घर बिक गया है। यह घर चेन्नई के रिहायशी अशोक नगर स्थित है। गौरतलब है कि सुंदर पिचाई पिछले काफी समय से अमेरिका में रहते हैं। बता दें कि अल्फाबेट गूगल और यूट्यूब  की पैरेंट कंपनी है। सुंदर  पिचाई फिलहाल गूगल के सीईओ हैं।

बता दें कि सुंदर पिचाई का बचपन यहीं बिता है। 1989 में वे आईआईटी खड़कपुर में मेटॉलजिर्कल  इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने चले गए थे। बताया जाता है कि पिचाई 20 साल तक यही रहे है।  बीते साल जब सुंदर पिचाई भारत आये थे तो उन्होंने घर की रखवाली कर रहे सुरक्षाकर्मी को कुछ कैश और अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिचाई का घर तमिल अभिनेता और निर्माता  मणिकंदन ने खरीदा है। सबसे बड़ी बात यह कि मणिकंदन की यह पहली प्रॉपर्टी है।

कहा जा रहा है कि मणिकंदन लंबे समय से घर खरीदना चाहते थे। लेकिन अभी तक उनकी तलाश पूरी नहीं हुई थी जब बुन्हे पता चला कि अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई का घर बिकने वाला है तो उन्होंने इसे खरीदने का प्लान बनाया। रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि मणिकंदन ने बताया कि सुंदर पिचाई ने देश को गौरवान्वित किया है। और जिस घर में वे रहते थे।

ये भी पढ़ें 

 

मिनी नोटबंदी! अब 2000 के नोट चलन से बाहर, 30 सितंबर तक बदल सकेंगे 

मिनी नोटबंदी! अब 2000 के नोट चलन से बाहर, 30 सितंबर तक बदल सकेंगे 

वानखेड़े और शाहरुख खान का चैट हुआ वायरल, आर्यन खान को लेकर की ये बातें

Exit mobile version