27 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनियाहजारीबाग में 'जीएसटी बचत उत्सव' से 150 करोड़ की खरीदारी!

हजारीबाग में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ से 150 करोड़ की खरीदारी!

हजारीबाग के मारुति सुजकी नेक्सा ने 88 गाड़ियों की बिक्री की, वहीं मारुति सुजुकी एरेना ने 96 गाड़ियों की बिक्री की।

Google News Follow

Related

झारखंड के हजारीबाग में धनतेरस पर बाजार रौनक से भरा रहा। बाजार में घटे हुए जीएसटी और बढ़े हुए सोने की कीमतों का भी प्रभाव देखने को मिला। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के अनुसार करीब डेढ़ सौ करोड़ की खरीद-बिक्री हजारीबाग में रही।

हजारीबाग के मारुति सुजकी नेक्सा ने 88 गाड़ियों की बिक्री की, वहीं मारुति सुजुकी एरेना ने 96 गाड़ियों की बिक्री की।

हजारीबाग के फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि इस बार का धनतेरस जीएसटी बदलाव के कारण और घटी हुई महंगाई के कारण बेहतर रहा। खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने सबसे बेहतर परफॉर्म किया।

करीब 45 करोड़ रुपए की बिक्री ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हुई। वहीं, सोने-चांदी का भी व्यवसाय ठीक हुआ। बढ़ी कीमतों के कारण से मध्यम और निम्न वर्ग के लोग सोना-चांदी खरीदने से दूरी बनाते दिखे।

हजारीबाग के अमरनाथ एंड संस ज्वेलर्स के संचालक तारकेश्वर सोनी ने भी कहा कि बढ़े हुए सोने-चांदी की कीमतों के कारण से इस बार मध्यम और निम्न वर्गीय लोग सोने-चांदी से हल्की दूरी बनाए रहे। हालांकि, बड़े शोरूम में इस बार अधिक सेल हुई है।

हजारीबाग के मारुति सुजुकी प्रेमसंस मोटर्स नेक्सा के सेल्स मैनेजर राहुल मिश्रा ने बताया कि इस बार घटे हुए जीएसटी के कारण बाजार में काफी रौनक देखने को मिली है। बढ़-चढ़कर लोग गाड़ी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। धनतेरस के दिन लगभग 88 गाड़ियों की सेल हुई है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस त्योहारी सीजन में लगभग 140 गाड़ियों की बिक्री होगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल त्योहार के सीजन में महज 80 गाड़ियां बिकी थी। पिछले साल की तुलना में इस बार डेढ़ गुना बाजार रहा।

इस बार धनतेरस का बाजार काफी तेज रहा है। लोगों ने बढ़-चढ़कर इस शुभ दिन पर खरीदारी की। अकेले हजारीबाग जिले से डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की खरीद-बिक्री होना यह दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दिनों दिन मजबूत होते जा रही है। वहीं, अभी कुछ दिन खरीदारी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-

युद्ध के बाद ईरान ने बढ़ाई ताकत, दो मिसाइलें तैयार कीं!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें