नई दिल्ली। हमास द्वारा दक्षिणी इजरायल पर किये जा रहे हमले में एक भारतीय महिला की मौत होने पर भारत ने दुःख जताया है। मंगलवार को हुए हमले में एक भारतीय सहित दो महिलाओं की मौत हो गई.वही दर्जनों लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, हमास द्वारा इजरायल पर 5 मिनट में 137 रॉकेट दागे गए. इस हमले में 32 साल की भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हुई है. ‘द टाइम्स ऑफ इज़रायल’ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया कि सौम्या की मौत ऐसे वक्त में हुई जब उनके घर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती थे. सौम्या संतोष इजरायल में केयरटेकर का काम कर रही थीं. सौम्या की मौत के बाद उनकी नौ साल की बेटी और पति सुरक्षित है.
हमले में पहली मौत
बता दें कि गाजा से हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में ये पहली मौत हुई है. हमास ने सोमवार से इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिस समय ये हमला हुआ था तब सौम्या वीडियो कॉल के जरिए अपने पति से बात कर रही थी. लेकिन अचानक से ही ये हमला हुआ और वीडियो कॉल बंद हो गई. मंगलवार को हमास की तरफ से कहा गया कि उसने महज 5 मिनट में 137 रॉकेट दागे हैं. ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ के मुताबिक, इजरायल के तटीय शहर की ओर बड़ी मात्रा में दागे गए रॉकेट तकनीकी समस्या के चलते रोके नहीं जा सके, जिसके चलते नुकसान पहुंचा है.
केंद्रीय मंत्री ने सौम्या के परिवार से की बात
वहीं ,भारत ने इस हमले की निंदा की है.हमले में एक भारतीय केयरटेकर के मारे जाने के बाद भारत के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि उन्होंने संतोष के परिवार से बात की है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि ‘गाजा के रॉकेट हमलों में मारी गईं सौम्या संतोष के परिवार से बात कर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. हमने इन हमलों और हिंसा की निंदा की है और दोनों पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है.’
कौन है सौम्या ?, जाने
बता दें कि सौम्या पिछले 7 सालों से इजरायल में केयरटेकर का काम कर रही थी. वे आखिरी बार 2017 में भारत आई थी. सौम्या के पति संतोष के भाई साजी ने बताया कि उस दिन लगभग 5 बजे वीडियो कॉलिंग से बात हुई थी, बाद में हमें जानकारी मिली कि वह हमास द्वारा किए गए मोर्टार हमले में मारी गई है. साजी ने कहा कि हमने दूतावास से संपर्क किया है. डीन कुरीकोज सांसद की मदद से शव को घर लाने की व्यवस्था की जा रही है. ” सौम्या का पति संतोष एक किसान हैं और इस दंपति का एक बेटा भी है. वहीं सौम्या के माता-पिता सतीश और सावित्री इडुक्की में कांजीकुझी पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य रहा चुके हैं.