Unique:17 मिनट में हो गए एक-दूसरे के,जाने क्या है वजह?

Unique:17 मिनट में हो गए एक-दूसरे के,जाने क्या है वजह?

शाहजहांपुर। कोरोना काल में शादी-विवाह हो रहे हैं,लेकिन अनोखे अंदाज में।लोगों की तमन्नाओं को कोरोना ने ऐसा गला घोंटा है कि लोग शादी तो कर रहे हैं,लेकिन कुछ ही मिनट में निपटा दे रहे हैं।शाहजहांपुर जिले में ऐसी एक शादी हुई। महज ये शादी 17 में ही हो गई। हालांकि इस शादी की क्षेत्र में चर्चा है।वर-वधू इस तरह शादी के कारण भी बताये। शाहजहांपुर जिले के कलान तहसील क्षेत्र के पटना देवकली शिव मंदिर में यह शादी अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में हुई. शिव मंदिर में महंत गिरी द्वारा सनाय के रहने वाले भाजपा महामंत्री व मीडिया कर्मी पुष्पेंद्र दुबे और हरदोई की प्रीति दुबे का विवाह सम्पन्न हुआ। इस शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। वर-वधू बिना किसी बैंड बाजा-बारात के मात्र 17 मिनट में एक-दूसरे के हो गए। पुष्पेंद्र ने लड़की वालों से बतौर शगुन एक रामायण ली। पुष्पेंद्र कहा कि हमें लोगों को बेटी की अहमियत समझनी चाहिए। उनकी जीवनसंगिनी बनी प्रीति ने बताया कि दहेज प्रथा ने बहुत से परिवारों को तबाह कर दिया है। इसे खत्म करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। इस तरह की शादी दहेज के खिलाफ जागरूकता पैदा करती हैं. देश में आज भी कई बेटियों की शादी इसलिए रुक जाती है की उनके माता-पिता के पास दहेज में देने के लिए पैसे नहीं होते हैं। इस शादी से सभी युवकों  को सबक लेनी चाहिए।

Exit mobile version