आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

 हाल ही में जम्मू कश्मीर के आतंकी को भेजा था 10 लाख 

आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की विशेष टीम और कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों को  हवाला के जरिए पैसे पहुंचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी को तुर्कमान गेट पकड़ा गया। बताया जा रहा है किआरोपी हाल ही में हवाला के जरिये रकम एकत्रित कर आतंकियों को भेजता था।

आरोपी का नाम मोहम्मद यासीन बताया जा रहा है। हाल ही में उसने 10 लाख रुपये एक आतंकी को भेजा था,जिसका उपयोग आतंकी गतिविधियों में किया गया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि मीना बाजार में कोई हवाला के जरिए आतंकियों के लिए फंड जुटाता है और उसे आतंकियों तक भेजने का काम करता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर मोहम्मद यासीन को तुर्कमान गेट से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में यासीन ने बताया कि यह पैसा दक्षिण अफ्रीका से भारत आता है और सूरज होते हुए मुंबई आता था। उसके बाद दिल्ली उसके पास आता है जहां उसके जरिये जम्मू कश्मीर भेजा जाता है। गौरतलब है कि मोहम्मद यासीन  का दिल्ली के मीना बाजार में गारमेंट की शॉप है। लेकिन इस शॉप की आड़ में यासीन आतंकियों के लिए रकम जुटाता था और उसे  आतंकियों को भेजता था। यासीन ने हवाला के जरिये हाल ही में 24 लाख रूपये भेजे हैं। जिसमें केवल 17 लाख रूपये जम्मू कश्मीर में कोरियर के जरिये भेजे गए। इतना ही नहीं यासीन ने कश्मीर के आतंकी अब्दुल हामिद को 10 लाख रूपये भेजे  है।

ये भी पढ़ें 

ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल निगम ने लौटाया

​मुंबई-दिल्ली की दूरी 24 घंटे की बजाय मात्र 12 घंटे की होगी -नितिन गडकरी ​

Exit mobile version