उत्तर प्रदेश के अलीगढ में मात्र तीन वर्ष की मासूम छात्रा के साथ स्कूल प्रशासन की ओर से हिजाब नहीं पहनने के कारण उसे निष्कासित करने का मामला प्रकाश में आया है| इस्लामिक स्कूल प्रशासन की मनमानी कार्यभार को लेकर छात्रा के अभिभावक द्वारा शिक्षा विभाग से शिकायत की थी| यही नहीं मासूम छात्रा को हिंदी भी नहीं पढ़ाने की बात कही गयी| शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की ओर से जांच के गठित टीम अभिभावक की शिकायत पर उक्त स्कूल पहुंची| इस दौरान स्कूल प्रशासन और अभिभावक दोनों के बयानों को दर्ज कर गठित टीम शिक्षा विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी को जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे|
बता दें की इस्लामिक स्कूल इस रवैये से दुखी अभिभावक अब अपनी बच्ची को उस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं| और स्कूल प्रशासन उनके बच्ची की पूरी फ़ीस, यूनिफॉर्म और बुक आदि रिफंड करे| गठित जांच कमेटी के अनुसार छात्रा का नाम अभी तक स्कूल से नहीं काटा गया है, जबकि परिजन अपनी बच्ची को उस स्कूल में अब पढ़ाना नहीं चाहते हैं|
UP | Complaint submitted during a public grievance hearing y'day by a man stating his daughter was expelled from her school for not wearing a hijab. She was also not being taught Hindi. A 2-member probe committee formed; action to be taken on school if guilty: Aligarh DM IV Singh pic.twitter.com/13t5zQmGiD
— ANI (@ANI) August 30, 2022
गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने अपनी तीन वर्षीय बेटी का दाखिला इस्लामिक मिशन स्कूल में कराया|आमिर के अनुसार स्कूल प्रशासन द्वारा उसकी बेटी को स्कूल में हिजाब पहनकर आने कहा जाने लगा| स्कूल की ओर उसकी बच्ची को हिंदी नहीं पढ़ने और राष्ट्रगान नहीं कराने की शिकायत की थी| बेटी के पिता ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को स्कूल प्रशासन को लेकर शिकायत पत्र भी दिया गया है|
आमिर ने अपनी शिकायत पत्र में जिलाधिकारी को बताया की बेटी हिंदी के शब्दों को पहचान नहीं कर पाती है, जबकि छात्रा ने बताया की स्कूल में सिर्फ उर्दू की ही पढ़ाई की जाती है| स्कूल प्रबंधन को लेकर आमिर से बहस भी हुई और प्रबंधन ने उसकी बेटी को स्कूल से निकालने की चेतावनी भी दी| इसके बाद स्कूल प्रशासन ने आमिर की बेटी को नर्सरी क्लास की कक्षा से निकाल दिया| वही इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिये|
यह भी पढ़ें-