30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमक्राईमनामाआनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ आज SC में सुनवाई

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ आज SC में सुनवाई

जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Google News Follow

Related

बिहार के गोपालगंज के जिलाधिकारी रहे जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन की 27 अप्रैल को बिहार के सहरसा जेल से सुबह 6.15 बजे रिहाई हुई थी। वहीं आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है, जिस पर कि अदालत सोमवार 8 मई को सुनवाई करेगी।

बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई के बाद से लगातार बिहार सरकार निशाने पर है। इस रिहाई से एक तरफ नीतीश कुमार और लालू यादव की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया का परिवार भी इस रिहाई से खुश नहीं है।

वहीं इस मामले में जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। दायर की गई याचिका में फिर से आनंद मोहन को जेल भेजे जाने की मांग की है। इस याचिका को कोर्ट में स्वीकार कर लिया गया था। इस पर आज सुनवाई होनी है। याचिका से पहले उमा देवी ने सीधा कहा था कि आनंद मोहन की रिहाई इसलिए की गई है कि वोट मिल सके। नीतीश कुमार से भी अपील कर चुकी हैं कि इस फैसले को रद्द किया जाए।

गौरतलब है कि IAS अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी आनंद मोहन उम्रकैद की सजा काट रहा था। लेकिन बिहार की नीतीश सरकार ने कारा अधिनियम में बदलाव करके आनंद मोहन समेत 26 कैदियों को रिहा कर दिया था। आनंद मोहन की रिहाई के बाद से आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया का परिवार लगातार नीतीश सरकार के इस फैसले पर विरोध जता रहा है। आनंद मोहन की रिहाई को जी कृष्णैया की बेटी ने दुखद बताया था। उन्होंने कहा था कि यह हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है।

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी की बेंच करेगी। जी कृष्णैया की पत्नी ने आनंद मोहन की रिहाई और बिहार सरकार द्वारा कानून मे किए गए संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वहीं अगर आज अदालत अपनी सुनवाई में आनंद मोहन के रिहाई के फैसले को गलत मानती है तो ऐसे में उन्हें वापस जेल भी जाना पड़ सकता है।

ये भी देखें 

बिहार में आनंद मोहन के बाद अब इन बाहुबलियों के रिहाई की मांग!

अतीक के जनाजे पर आई थी शाइस्ता, करना चाहती थी शौहर का आखिरी दीदार!

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें