24 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाहिजाब का विरोध करोगे, तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.. बयान पर कांग्रेस नेता...

हिजाब का विरोध करोगे, तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.. बयान पर कांग्रेस नेता गिरफ्तार 

Google News Follow

Related

हिजाब पर विवादित बयान देने पर कांग्रेस नेता मुकर्रम खान को हैदराबाद की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खान ने पिछले माह कहा था कि जी भी हिजाब का विरोध करेगा,उसके टुकडे-टुकड़े कर दिए जायेंगे। बता दें कि, पिछले माह से कर्नाटक के स्कूल में शुरू हुआ विवाद राज्य के साथ देश भर में फ़ैल गया। इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर सुनवाई पूरी की है और मामला को सुरक्षित रखा है।

मुकर्रम खान का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने राज्य में शुरू हुए  हिजाब मुद्दे पर विवादित बयान दिया था। इस दौरान मुकर्रम खान ने कहा था कि हम यहीं पैदा हुए हैं, और यहीं पले-बढ़े और भारत में रह रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ‘और   जीवन समाप्त कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जो लोग हिजाब का विरोध कर रहे हैं, उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जायेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि ‘एक दिन हम सभी मरेंगे,लेकिन जाति (धर्म) को चोट  नहीं पहुंचने देंगे। ….  आप कुछ भी पहन सकते हैं, उन्होंने अगर कहा था आपको कौन रोकेगा ? हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।  बता दें कि, 2021 दिसंबर में कर्नाटक एक स्कूल में कुछ मुस्लिम छात्राओं ने स्कूल के कक्षाओं में हिजाब पहनकर आने की जिद्द पर अड़ी हुई थी। जिसके कुछ हिन्दू छात्र भी भगवा स्कार्प पहनकर आये थे, जिसके यह विवाद बड़ा रूप ले लिया था।

बाद में कुछ छात्राओं ने हाई कोर्ट में हिजाब को पहनकर क्लास में बैठने की इजाजत मांगी थी। जिसके बाद, कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया था। मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा लिया है।

ये भी पढ़ें 

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सांसद को अधिकारियों ने पकड़ा,भाग रहे थे देश छोड़कर

विश्लेषण: अघाड़ी कहां है ‘आप’?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें