Whatsapp: ‘हिजाब हमारा अधिकार’ लिखा पाक झंडा शेयर करने पर बवाल
Team News Danka
Updated: Wed 09th March 2022, 05:24 PM
हिजाब विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्हाटसप पर बनाये गए ग्रुप में एक छात्र में पाकिस्तान के झंडे का स्टिकर शेयर कर विवाद को बड़ा दिया। दरअसल, पाकिस्तान के झंडे पर लिखा गया है कि हिजाब हमारा अधिकार है। हालांकि, एक अन्य छात्र ने भारत का फ्लैग शेयर किया। वहीं, हिन्दू संगठन ने ‘हिजाब हमारा अधिकार है’ लिखा झंडा शेयर करने वाले छात्र पर कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि दिसंबर माह से कर्नाटक में उठे हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। हालांकि ,कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है, उसे सुरक्षित रखा। इससे पहले कर्नाटक में ही नहीं कई राज्यों में हिजाब को लेकर धरना आंदोलन हो चुका है। यह खबर एक समय अंतर राष्ट्रीय खबर बन गई थी।
बता दें कि, एक स्कूल की कुछ मुस्लिम छात्राओं ने कक्षा में हिजाब बनकर आने की जिद्द पर अड़ी हुई थी। उनका कहना था कि वह कक्षा में भी हिजाब पहना चाहती है उसे उतरना नहीं चाहती।यह मामला इतना तूल पकड़ा की कर्नाटक के कई स्कूलों ऐसी मांगे उठाने लगी थी। जिसके विरोध में कुछ छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनकर आये थे। इसके बाद मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनने की मांग को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले को तीन सदस्यीय पीठ के पास मामला भेज दिया। जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
वहीं, हिजाब को लेकर उठे नए विवाद ने एक बार फिर कई सवाल खड़ा कर रहा है। बताया जा रहा है कि, कर्नाटक के शिवमोग्गा में छात्रों ने मंगलवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पाकिस्तानी झंडे का स्टिकर साझा किया। जिस पर लिखा था कि ‘हिजाब हमारा अधिकार है। इसके बाद एक छात्र ने इसका कड़ा विरोध करते हुए भारतीय झंडे का स्टिकर शेयर किया। ‘हिजाब हमारा अधिकार है’ लिखा पाकिस्तानी झंडा शेयर कार्बन वाले छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने मकई मांग की गई। बताया जा रहा ही कि यह बीसीए का छात्र है। इसके खिलाफ एक हिन्दू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया और छात्र को निलंबित करने की मांग की।