हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर में बादल फटने की वजह से एक बार फिर तबाही हुई है। सोलन में अब तक इस तबाही में सात लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लोगों के घरों में मलबा जमा गया है। जबकि आसपास खड़ी गाड़ियां भी बह गई। सोमवार को राज्य में अलर्ट जारी किया गया। यहां के सभी स्कूल कॉलेज को बंद रखा गया है। इसी तरह से उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून के स्कूल कॉलेज को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण एक कॉलेज की इमारत ढह गई।
(सोर्स: देहरादून पुलिस) https://t.co/L8NO2pthRI pic.twitter.com/fPOYwucUQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
Independence Day: इस बार सड़क बनाने वाले से लेकर मछुआरे होंगे खास मेहमान
कांग्रेस, बीजेपी और एनसीपी से लेकर नेताम पहुंचे “हमर राज पार्टी” तक