भारत के सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हिंदू आध्यात्मिक सेवा एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला, नए साल में 9 से 12 जनवरी 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। भारत के सांस्कृतिक उत्थान के लिए पिछले 12 वर्षों से इस तरह के आयोजन अथक रूप से किए जा रहे हैं। ये सभाएं संस्कृति, भारतीय मूल सिद्धांतों और जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से देशभर में आयोजित की जाती हैं। यह सम्मेलन नये साल में मुम्बई में आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का आदर्श वाक्य है ‘मूल्य संवर्धन ही राष्ट्र निर्माण है’। ‘न्यूज़ डंका’ इस पहल का मीडिया पार्टनर है।
इस सभा के सचिव अमरनाथ शर्मा ने इस पहल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से देश भर के विभिन्न शहरों में इस तरह के आयोजन होते रहे हैं। अब तक लगभग 40 सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं, जिनसे पूरे देश में सांस्कृतिक परिवर्तन सफलतापूर्वक हुआ है। इसके तहत 9 जनवरी से पुण्यश्लोक राष्ट्रमाता अहिल्यादेवी होलकर मैदान, लक्ष्मी पार्क, बांगुरनगर, महाराजा अग्रसेन मार्ग, गोरेगांव में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह सभा 12 जनवरी तक जारी रहेगी।
यह सम्मेलन छह मुख्य उद्देश्यों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। इन सभाओं के माध्यम से वनों की रक्षा और वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, प्रकृति और वन्य जीवों का संरक्षण, पर्यावरण संबंधी चिंता, परिवार और मानवीय मूल्यों का महत्व, महिलाओं की गरिमा और सम्मान तथा देशभक्ति के उद्घोष के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश: पुलिस के साथ मुठभेड़ में बैंक लुटेरे ढेर !
दिल्ली: बांग्लादेशी घुसपैठों के लिए जाली दस्तावेज़ बनाने वाले बड़े रैकेट का भांडाफोड़ !
उत्तर प्रदेश: संभल के बाद अब अमेठी में मिला 120 साल पुराना शिव मंदिर!
अमरनाथ शर्मा ने यह भी बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री गोविंदगिरी महाराज इस सभा के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
9 जनवरी से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विविध कार्यक्रम होंगे। इसमें परमवीर वंदना, गंगा आरती, आचार्य वंदना, युवा सम्मेलन, साधना, कन्या पूजन, सामाजिक समरसता सम्मेलन, मातृ-पितृ वंदना, श्री भक्तांबर स्तोत्र और शौर्य प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
इस संबंध में जानकारी वेबसाइट www.mumbai.hssf.co.in पर उपलब्ध है।