भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने पूजा-अर्चना की 

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने पूजा-अर्चना की 

file photo

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा से पहले गृह मंत्री अमित शाह पूजा पाठ और आरती की।इसके अलावा अमित शाह हाथी को खाना खाते हुए भी दिखाई दिए।बता दें कि अमित शाह गुजरात के तीन दिनों के दौर पर हैं। आज भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी। लेकिन इस साल रथयात्रा का आयोजन सादे तरीके से किया गया है। कोरोना कर्फ्यू के बीच निकाली जा रही यात्रा में लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। रथयात्रा से पहले अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की।
Gujarat: Union Minister Amit Shah performs ‘arti’ at Jagannath Temple in Ahmedabad ahead of Rath Yatra pic.twitter.com/QMO94gwem0
— ANI (@ANI) July 11, 2021
गृहमंत्री अमित शाह के लिए मंदिर में भारी स्कियोरिटी की तैनाती की गई थी। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें अमित शाह को हाथ में आरती की थाली लिए पूजा-अर्चना करते देखा जा सकता है।
Gujarat: Union Minister Amit Shah feeds a temple elephant at Ahmedabad’s Jagannath Temple pic.twitter.com/BC9xlgDHu2
— ANI (@ANI) July 11, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें अमित शाह हाथी को खाना खिलाते हुए नजर आ ऱहे हैं। बता दें कि आज भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा से पहले पूरे मंदिर के बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया। कोरोना कर्फ्यू के बीच निकाली जा रही यात्रा में लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। हर साल इस यात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा होती है।

Exit mobile version