लखनऊ-आगरा हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना:18 यात्रियों की मौत, 20 घायल!

उत्तर प्रदेश में स्लीपर डबल डेकर बस और दूध टैंकर के बीच ​भीषण​ सड़क दुर्घटना होने की घटना हुई है​|

लखनऊ-आगरा हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना:18 यात्रियों की मौत, 20 घायल!

Double-decker-bus-Rams-Milk-Tanker-major-accident-agra-lucknow-expressway-many-passengers-died

पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों में भारी बढ़ोतरी हो रही है|इसमें अब उत्तर प्रदेश में स्लीपर डबल डेकर बस और दूध टैंकर के बीच भीषण​ सड़क दुर्घटना होने की घटना हुई है|इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है| 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं|ये भयानक हादसा उत्तर प्रदेश के बेहटा मुजावर इलाके में हुआ|

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लखनऊ-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा हो गया|बिहार के सीतामढी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकरा गई|टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। हादसा उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ। लखनऊ-आगरा हाईवे पर बेहटा मुजावर इलाके में एक डबल डेकर बस ने खड़े दूध के कंटेनर में टक्कर मार दी।

दोनों गाड़ियों​ के परखच्चे उड़े: बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब दिल्ली की ओर जा रही इस स्लीपर बस के ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया|हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही बस के ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे दूध के टैंकर से जा टकराई|यह टैंकर हाईवे के किनारे खड़ा था|तो ये बस बिहार के सीतामढी से दिल्ली जा रही थी|इस समय वहां बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे|हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ|इस हादसे में दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं|
18 यात्रियों की मौत: इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई है. मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
 
घायलों का इलाज शुरू: हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा. इसके बाद तेजी से बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत पास के बांगरमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस की ओर से पूरी जांच की जा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ.
​यह भी पढ़ें-

हाथरस भगदड़ के दौरान भाग खड़े हुए थे भोले बाबा के सेवक !

Exit mobile version