27 C
Mumbai
Friday, June 13, 2025
होमदेश दुनियाहूती समूह ने ली इजरायल के हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले की...

हूती समूह ने ली इजरायल के हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी

बेन गुरियन एयरपोर्ट को बनाया गया निशाना

Google News Follow

Related

यमन के हूती विद्रोही संगठन ने इजरायल के प्रमुख बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो मिसाइल हमले करने का दावा किया है। इनमें से एक मिसाइल हाइपरसोनिक बताई जा रही है। यह हमला गाजा में जारी इजराइल-हमास संघर्ष के बीच हुआ है, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है।

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने ‘अल-मसीरा टीवी’ पर बयान जारी कर कहा, “हमने दो बैलिस्टिक मिसाइल्स से तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया। इनमें से एक हाइपरसोनिक मिसाइल थी। इंटरसेप्टर सिस्टम इसे रोकने में विफल रहे।”

उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा, “बेन गुरियन एयरपोर्ट से हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगाने का हमारा निर्णय प्रभावी है। हम बाकी एयरलाइन कंपनियों को तुरंत अपनी उड़ानें रोकने की चेतावनी देते हैं।”

हूती प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि ये हमले यमन के होदेइदाह पोर्ट पर इजरायली मिसाइल हमले के जवाब में किए गए हैं। गौरतलब है कि मई महीने में भी हूती समूह ने इजरायल के खिलाफ ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली थी।

दूसरी ओर, इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि यमन से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को उसके हवाई रक्षा बलों ने सफलतापूर्वक रोक लिया है। हालांकि, IDF ने हूती द्वारा किए गए दूसरे मिसाइल हमले की पुष्टि नहीं की है और किसी के हताहत होने की भी जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले दिन में, इजराइली सेना ने यमन के पश्चिमी प्रांत होदेइदाह में हूती नियंत्रण वाले तीन बंदरगाहों पर हवाई हमले किए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में कई फैसिलिटी और डॉक्स को नुकसान पहुंचा है। IDF का कहना है कि ये हमले हूती द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं। पिछले कुछ महीनों में इजरायल ने होदेइदाह में स्थित हूती-नियंत्रित पोर्ट्स को कई बार निशाना बनाया है।

हूती समूह, जो उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखता है, नवंबर 2023 से गाजा संघर्ष के समर्थन में इजरायली टारगेट्स और जहाजों को निशाना बना रहा है। यह हमला इस संघर्ष में क्षेत्रीय शक्तियों की बढ़ती भागीदारी और युद्ध के फैलते प्रभाव को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:

कभी पार्टी में फूट पड़ेगी, मैंने नहीं सोचा था : एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार!

डब्ल्यूटीसी फाइनल: प्लेइंग-11 की घोषणा, वियान मुल्डर नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे!

यहूदी केंद्र पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा था पाकिस्तानी, अमेरिका में हुआ प्रत्यार्पण !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,003फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
251,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें