मोदी सरकार कैबिनेट द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 18 के बजाय 21 साल करने के प्रस्ताव से देशभर में खलबली मच गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के कई हिस्सों अपनी बेटियों को शादी या निकाह जल्द कर देना चाहते हैं। खबरों में कहा गया है कि हरियाणा मुस्लिम बहुल गांवों में लोग अपनी बेटियों की शादी करने के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं। यहां लगातार शादियां हो रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के इस प्रस्ताव के बाद लोग ऐसा लड़का ढूंढ रहे हैं जो कुछ ही दिनों में निकाह करने के लिए तैयार हो जाए।
Haryana: We're objecting to it. Fine for those girls who are educated and have an aim. But those who have no aim, are uneducated, are considered 'burden' by parents if not married off: Sajid,President,Dist Bar Assn,Nuh on bill to increase marriage age of women from 18 to 21 years pic.twitter.com/erqLUFWeUm
— ANI (@ANI) December 22, 2021
ये भी पढ़ें
UP-हरियाणा के बाद अब एमपी में भी तोड़फोड़ करने वालों से होगी वसूली
PM ने अमूल प्लांट की आधारशिला रखी, बनारस की इस मिठाई का किया जिक्र