छतीसगढ़ में आयईडी विस्फोट 5 जवान घायल!

सीआरपीएफ की बीडीएस टीम उसे खत्म करने की कोशिश कर रही थी। दौरान आईईडी का विस्फोट हुआ। विस्फोट में पांच जवान घायल हुए है।

छतीसगढ़ में आयईडी विस्फोट 5 जवान घायल!

IED blast in Chhattisgarh, 5 soldiers injured!

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान अचानक हुए ब्लास्ट में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। इस बीच, घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार (29 सितंबर) को बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर इलाके में माइनिंग के लिए गए सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के जवानों को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी मिली।

यह भी पढ़ें:

हिंदू लड़की को फंसाने के लिए सलमान बना राकेश, मौलवी के साथ करवाया हलाला!

हरियाणा चुनाव: “शीत सत्र में सुधारा जाएगा वक्फ बिल”- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

पाकिस्तानी पीएम के बरगलाने के बाद जवाब देने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर!

सीआरपीएफ की बीडीएस टीम उसे खत्म करने की कोशिश कर रही थी। दौरान आईईडी का विस्फोट हुआ। विस्फोट में पांच जवान घायल हुए है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बीजापुर एसपी जीतेंद्र कुमार यादव ने बताया, हादसे में घायल जवानों की हालत स्थिर है। घायल जवानों में संकेत देवीदास, संजय कुमार, पवन कल्याण, लच्छन महतो, ढोले राजेंद्र अशुरबा शामिल हैं।

Exit mobile version