गुजरात के अहमदाबाद में तलवारों और चाकुओं से नागरिकों और पुलिस को धमकाने वाले फजल और समीर की पुलिस ने पिटाई की थी। दोनों खुलेआम सड़क पर एक-दूसरे को गालियां दे रहे थे और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इनकी भयानक पिटाई के बाद लंगड़ाकर चलने का वीडिओ वायरल हुआ था। वहीं गुजरात पुलिस ने उन वीडिओ को एक्स पर पोस्ट कर दबंगाई को नसीहत दे दी है कि “कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!”
दिलचस्प बात यह है कि आरोपियों ने उस समय मौके पर पहुंची पुलिस को भी धमकाया, गाली दी और उन्हें हत्या की धमकी दी थी। इसमें एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था। जब पुलिस ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी धक्का देकर पुलिस वैन में डाला था।
इस मामले में पुलिस ने धारा 109, 189(2), 189(4), 190, 191(1), 191(2), 191(3), 296(बी), 221 के तहत शिकायत दर्ज की है। अल्ताफ उर्फ जुम्मन, सरवर उर्फ कडवो, अन्नी राजपूत, महफूज, फजल शेख, समीर चिकना, महबूबमिया शेख व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी फजल और समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!#GujaratPolice #AlwaysForThePeople pic.twitter.com/7y5mCJBaz7
— Gujarat Police (@GujaratPolice) December 22, 2024
यह भी पढ़ें:
लव जिहाद: तलाकशुदा महिला को हिंदू बनकर फंसाया, रेप के बाद हिंदू बनने के लिए बना रहा दबाव!
पश्चिम बंगाल या तालिबान? मुस्लिम भीड़ ने महिला को नंगा कर पीटा!
फजल और समीर का खौफनाक वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कारवाई की। आरोपियों द्वारा पुलिस को आतंकित करने और गाली-गलौज करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को प्रसाद देने का वीडिओ भी सामने आया है। वहीं अब दबंगाईयों को आगाह करने के लिए गुजरात पुलिस ने एक्स पर वीडिओ डालकर “कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…!!” कहा है।
यह भी देखें: