HLFT-42 के पंख पर भगवान हनुमान का चित्र क्यों? जानिये पूरा मामला       

हनुमानजी की तरह तेज है यह फाइटर प्लेन 

HLFT-42 के पंख पर भगवान हनुमान का चित्र क्यों? जानिये पूरा मामला       

बंगलुरु में शुरू हुए एयरो इंडिया शो में कई देशों की कंपनियां शामिल हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। पांच दिन चले वाले इस शो में भारत के रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने फाइटर ट्रेनर HLFT 42  मॉडल का प्रदर्शन किया गया। यह आधुनिक कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अन्य खासियतों के साथ यह दूसरे ही वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है।

फाइटर ट्रेनर HLFT-42 के पंख पर हनुमान जी का चित्र बनाया गया है। ऐसे कई लोगों के मन में ख्याल आ रहा है कि आखिर फाइटर ट्रेनर HLFT-42 के पंख पर क्यों हनुमान जी का चित्र बनाया गया है। इस संबंध में HLA के पायलट ट्रेनर एचवी ठाकुर ने बताया कि यह फाइटर प्लेन हनुमानजी की ही तरह तेज है। इसलिए इसके पंख पर हनुमानजी का चित्र अंकित किया गया है।

कहा जा रहा है कि फाइटर ट्रेनर HLFT-42  ,एयरक्राफ्ट,हॉक 123 ,सबसोनिक ट्रेनर और मिग 21 के बीच बने गैप को भरने का काम करेगा। इन सभी का इस्तेमाल सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  फाइटर ट्रेनर HLFT-42  की बात करें तो यह नेक्स्ट सुपरसोनिक  ट्रेनर है।

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर फेंकी कुर्सी, जानिए क्या है पूरा मामला?    

Aero India 2023: PM मोदी करेंगे एशिया के सबसे बड़े ‘एयर शो’ का उद्घाटन

Exit mobile version