इमरान को पाक सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद एक और आफत,ऑडियो लीक     

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को लेकर चुनौती देने की बात कर रहे हैं। वह सुप्रीम कोर्ट के जज के  बारे में सवाल पूछ रहे हैं।   

इमरान को पाक सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद एक और आफत,ऑडियो लीक     

Pakistan: Police reached Imran Khan's house with warrant, former PM may be arrested?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भले ही सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। गुरुवार को शाम को पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के मुखिया को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया। आज उन्हें एक बार  फिर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश किया जाना है। जहां अलकादिर ट्रस्ट मामले में सुनवाई होगी। वहीं, इमरान खान का एक ऑडियो लीक हुआ है जिसमें  वे पीटीआई नेता से मंगलवार को हुई अपनी गिरफ्तारी पर बातचीत कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को इमरान खान को नेशनल अकाउंटनिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के आदेश पर गिरफ्तार किया गया। एनएबी पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी है। यहां  इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए आये थे लेकिन तभी जवानों ने उन्हें भीड़ से खींचकर ले गए। उन्हें पूछताछ के लिए एनएबी की रावलपिंडी कार्यालय ले जाया गया।

वहीं  हाई कोर्ट के जज ने कोर्ट परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी पर फटकार लगाई थी। वहीं, लीक ऑडियो में सुना जा सकता है कि इमरान खान पीटीआई के नेता चीमा से कह रहे हैं कि  वे सांसद आजम स्वाति को कहें कि उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे। उन्होंने जो किया है वह पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है।

ये भी पढ़ें 

कबाब पराठा बेचने वाला अरमान कैसे बना शूटर, माफिया अतीक से कैसे जुड़ा 

दिल्ली में राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई, 150 मेहमान होंगे शामिल!

Exit mobile version