भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला|अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में कोई खास नहीं कर पाए और आउट हो गए। इसके बाद जब वह दूसरे मैच में मैदान पर आए तो टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2 रन पर आउट हो गए|गिल के आउट होने के बाद, अभिषेक शर्मा अपने शानदार फॉर्म में लौट आए और ऐसी बल्लेबाजी की, जैसी सभी ने आईपीएल 2024 में देखी थी।उन्होंने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया|उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 8 छक्के लगाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया|
महज 46 गेंदों में पूरा किया शतक: अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 33 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 46 गेंदों में छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक के बाद शतक पूरा करने में सिर्फ 13 गेंदें लीं|वह 47 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए|उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए| इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.77 का रहा|अभिषेक ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की शतकीय साझेदारी की|
अभिषेक ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड: अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अपनी पारी में 8 छक्के लगाए। जिसने उन्हें 2024 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बना दिया|
📸 📸 That 💯 Feeling! ✨
Congratulations Abhishek Sharma! 👏 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/EWQ8BcDAL3
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
रोहित शर्मा ने इस साल टी20 में कुल 46 छक्के लगाए, लेकिन अब अभिषेक के नाम कुल 50 छक्के हो गए हैं और वह रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं|विराट कोहली ने 2024 में कुल 45 छक्के लगाए|साथ ही वह टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं|
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार |
यह भी पढ़ें-
फडणवीस ने महायुति को दी सलाह; तो हम इस प्रकार हिट विकेट, रन आउट हो जायेंगे!