PM मोदी ने लाल किले से परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों पर बोला हमला  

PM मोदी ने लाल किले से परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों पर बोला हमला    

पीएम मोदी ने सोमवार को लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिवारवाद से राजनीति ही नहीं कई और क्षेत्र प्रभावित हो रहे  हैं। उन्होंने परिवारवाद को जड़ से मिटाने के लिए भारतवासियों से सहयोग माँगा। हालांकि पीएम ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया। पीएम मोदी ने लाल किले से देश को नौवीं बार सम्बोधित किया। इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश को दस बार संबोधित किया है।

पीएम मोदी कि भ्रष्टाचारियों का महिमा मण्डन किया जा रहा है। जिन्हें कोर्ट ने दोषी पाया है ऐसे  जेल जाते हैं , लोग उनका भी महिमामंडन किया जा रहा है। उन्होंने  कहा कि इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जब तक नफरत का भाव नहीं जागेगा, तब तक यह खत्म नहीं होगा।इसलिए हमें इसके प्रति जागरूक होना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा।

इस दौरान पीएम ने कहा कि किसी को रहने की जगह नहीं है लेकिन किसी माल रखने की  जगह नहीं है। गौरतलब है कि  बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी महिला अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से 50 करोड़ रूपये कैश बरामद किया गया था। दोनों फ्लैटों में नोटों के ढेर लगे हुए थे।  इसके आलावा   सोना चांदी और विदेशी करेंसी भी बरामद हुई थी।

ये भी पढ़ें 

CM शिंदे के पास शहरी विकास और उपमुख़्यमंत्री फडणवीस को गृह विभाग  

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर ​​खुफिया एजेंसियों ने जारी किया हाई अलर्ट

Exit mobile version