भारत ने ढाका में वीज़ा सेंटर किया बंद; बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तलब कर, जारी किया डिमार्श

भारत ने ढाका में वीज़ा सेंटर किया बंद; बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तलब कर, जारी किया डिमार्श

भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच भारत ने पहली बार ठोस एक्शन लिया है। सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों के बीच भारत ने ढाका स्थित भारतीय वीज़ा सेंटर को बुधवार (17 दिसंबर) तड़के बंद कर दिया। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय (MEA) ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए औपचारिक डिमार्श जारी किया है। भारत के उच्चायुक्त को कथित तौर पर एक समूह द्वारा धमकाए जाने की सूचना मिलते ही भारत की ओर से यह कठोर कदम उठाया है।

MEA सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश के उच्चायुक्त को बुधवार को नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय मुख्यालय बुलाया गया, जहां वे करीब 20 मिनट तक मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा हालात, भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा और हाल के बयानों से उत्पन्न तनाव पर भारत की गंभीर आपत्तियां दर्ज कराई गईं।

इस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला का हालिया बयान अहम माना जा रहा है। सोमवार (15 दिसंबर) को ढाका के सेंट्रल शहीद मीनार में एक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने भारत के खिलाफ तीखे और उकसाने वाले बयान दिए थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था, “हम अलगाववादी और भारत-विरोधी ताकतों को शरण देंगे और फिर भारत के सेवन सिस्टर्स (पूर्वोत्तर भारत)को उससे अलग कर देंगे। मैं भारत को साफ कर देना चाहता हूं कि अगर आप उन ताकतों को शरण देंगे जो बांग्लादेश की संप्रभुता, क्षमता, मतदान अधिकारों और मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करतीं, तो बांग्लादेश जवाब देगा।”

अब्दुल्ला के बयान पर आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन टिप्पणियों को “गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक” बताते हुए कहा, “भारत एक बहुत बड़ा देश है, एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बांग्लादेश ऐसा सोच भी कैसे सकता है?”

इससे पहले भी बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कुछ बयानों ने विवाद खड़ा किया था। उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को लैंडलॉक्ड बताया था और चीन की यात्रा के दौरान भारतीय क्षेत्रों में प्रभाव बढ़ाने की बात कहकर आलोचना झेली थी।

इधर, ढाका ने भारत पर अपने क्षेत्र से बांग्लादेश-विरोधी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाया है, जिसे नई दिल्ली ने सिरे से खारिज कर दिया है। पिछले सप्ताह NCP संयोजक नाहिद इस्लाम ने बिना सबूत के दावा किया था कि भारत और अवामी लीग, NCP प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी पर कथित हमले की साजिश में शामिल हो सकते हैं।

कुल मिलाकर, लगातार आ रहे बयानों, आरोप-प्रत्यारोप और सुरक्षा चिंताओं से दोनों देशों के संबंध अब तक सबसे नीचले स्तर पर पहुंचे है, जिसके चलते भारत ने अब ठान लिया है की बांग्लादेश को सबक सिखाया जाए। वीज़ा सेंटर का बंद होना और राजनयिक स्तर पर सख्त संदेश देना भारत द्वारा संकेत है की पडोसी देश को अपनी हदों को जानकर मुँह खोलना होगा।

यह भी पढ़ें:

जमानत याचिका खारिज; निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी भेजे गए उदयपुर सेन्ट्रल जेल

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा की महिला विंग ने कराया चुनाव, वाइरल वीडिओ के गाने में पीएम मोदी को धमकी

‘हालात बेहद खराब, शायद दोबारा उन्हें कभी न देख पाएं’; रावलपिंडी जेल में इमरान खान को ‘मानसिक यातना’

Exit mobile version