भोपाल। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मैहर में दिए गए बयान पर सियासी घमासान मचा है। सतना के मैहर में देवी दर्शन के बाद कहा कि भारत महान नहीं अब भारत बदनाम है। बयान आते ही सीएम शिवराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कमलनाथ को कांग्रेस से निकालने की मांग पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से कर दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी से बाहर करने की मांग की है. उन्होंने कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा वो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, और ऐसे व्यक्ति को भारत का नागरिक कहलाने का हक नहीं है।
सीएम शिवराज ने कमलनाथ के बयान पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अपना दृष्टिकोण साफ करने की मांग भी की। यदि सोनिया गांधी इस मामले में अपना मत नहीं देती हैं तो साफ है कि वह कमलनाथ के बयान का समर्थन करती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ के बयान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कमलनाथ पर देश विरोधी बयान देने का आरोप लगाया, शर्मा ने कहा कमलनाथ मानसिक दिवालियेपन के शिकार हो गए हैं. इसी कारण इस तरीके के बयान दे रहे हैं. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा मैहर की माता उनको सद्बुद्धि दें। वह ऐसे बयान ना दें जिससे भारत का सम्मान खराब होता हो।